सुपर कंप्यूटर क्या है - What is Supercomputer in Hindi - (पूरी जानकारी)
आज हम एक मॉडर्न एरा में जी रहे हैं आज बिना कंप्यूटर के कोई काम नहीं होता आज हक हर कोई छोटे से छोटा कम कंप्यूटर के बिना नहीं करते ऐसेही कंप्यूटर जो हम इस्तेमाल करते हैं इसे डिजिटल कंप्यूटर कहते हैं और आप जो जनाना के लिए आए हो की सुपरकंप्यूटर क्या है तो सुपरकंप्यूटर वैज्ञानिक और इंजीनियर यूज करते हैं वही सुपरकंप्यूटर है डिजिटल कंप्यूटर और सुपर कंप्यूटर में जमीन आसमान का अंतर है तो आज हम सुपर कंप्यूटर क्या है ये कैसे कम करता है आज जानेंगे
सुपर कंप्यूटर क्या है - What is Supercomputer in Hindi - (पूरी जानकारी)
Supercomputer kya hai
सुपरकंप्यूटर को महासंगनक भी कहा जाता है आम तौर पर हम सब डिजिटल कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं पर सुपरकंप्यूटर साइंटिस्ट और इंजीनियर करते हैं क्योंकी सुपरकंप्यूटर डिजिटल कंप्यूटर से अधिक पावरफुल होते हैं
पहला सुपरकंप्यूटर 12 अप्रैल, 1964 को बना था। आईबीएम स्ट्रेच नाम के मशीन को $7 मिलियन डॉलर का बजट पूरा किया गया था और इसकी गति 2.4 मेगाफ्लॉप (मिलियन रोइंग-पॉइंट ऑपरेशंस) की थी।
सुपरकंप्यूटर क्या है ये जानने से पहले आपको पता होना जरूरी है कि कंप्यूटर है क्या। कंप्यूटर एक सामान्य प्रयोजन मशीन है, ये सिंपली इनपुट लेता है और इनपुट डेटा को प्रोसेस करके मॉनिटर के स्क्रीन पर आउटपुट दिखाता है और कंप्यूटर को डिजिटल कंप्यूटर भी कहा जाता है
वही अगर हम सुपरकंप्यूटर की बात करे तो ये न केवल कि बहुत तेज और बड़ा होता है बालक पूरी तरह से अलग ही काम करता है ये विशेष रूप से समानांतर प्रोसेसिंग का इस्तमाल करता है सीरियल प्रोसेसिंग के स्थान पर जो की एक साधारण कंप्यूटर में इस्तमाल होता है। इसलिए ये एक समय पर मल्टीपल टास्क पूरा करने किलिए किया जाता है
एक सुपरकंप्यूटर बोहोत ही कॉम्प्लेक्स और जटिल टास्क को पूरा करने किलिए इस्तेमल किया जनारा कंप्यूटर है. कोई भी सुपरकंप्यूटर कितना शक्तिशाली है वो उसके फ्लॉप से मापा गया है फ्लॉप मतलब फ्लोटिंग-पॉइंट ऑपरेशंस प्रति सेकंड। यानी जिस सुपरकंप्यूटर का जितना ज्यादा फ्लॉप होगा उतना ही शक्तिशाली होगा
सुपर कंप्यूटर कैसे काम करता है?
एक सुपर्यूटर बड़े मेमोरी आकार और अपेक्षाकृत तेज़ दिखने वाले यूनिट वाले ही कंप्यूटर होते हैं वह हर सुपरकंप्यूटर में होता ही है
सुपरकंप्यूटर के गणना की गति बढ़ाने किलिये साधरण समानांतर द्वारा किया जाना चाहिए यानि गणना की गति बढ़ाने में मदत होगी
कभी भी प्रोसेसर को कोई काम दिया जाएगा तो वो काम नंबर से जगमगाएगा और एक महत्वपूर्ण बात एक ही टाइम पर दो काम नहीं किए जा सकते
लेकिन जब हम प्रोसेसर को दो निर्देश देते हैं तो एक साथ दोनों निर्देशों को निष्पादित कर सकते हैं बाकी आधे से सुधार किया जा सकता है और खराब की जो प्रोसेसिंग है, समानांतर प्रोसेसिंग कहा जाता है
Supercomputers में कोन सा Operating System इस्तमाल होता है?
आपको विश्वास नहीं होगा कि हम सब लाटोप या कंप्यूटर को चलाने किलिए जो ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करें है वही ऑपरेटिंग सिस्टम सुपरकंप्यूटर में भी इस्तमाल किया जाता है।
कुछ साल पहले ऑपरेटिंग सिस्टम यूनिक्स तक ही तय है अब यूनिक्स की जगह लाइनक्स है और वो ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है चूकी आम तौर पर सुपरकंप्यूटर साइंटिफिक प्रॉब्लम के ऊपर काम करते हैं एप्लिकेशन प्रोग्राम्स को अनके, और ट्रेडिशनल साइंटिफिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे फोर्टन से बेहतर सी या सी++ साइड किया जाता है
सुपर कंप्यूटर का इतिहास (History of Supercomputer in Hindi)
अगर देखे तो कंप्यूटर के आविष्कार तो इसे बनाने में केवल एक ही मनुष्य का हाथ नहीं है, बल्कि समय के साथ बहुत लोगो ने अपने इंटेलिजेंस के साथ कंप्यूटर में बदलाव लाए तब जाके अब तक ये एडवांस सुपर कंप्यूटर बन सकते हैं
1946: John Mauchly और J. Presper Eckert ने construct किया था . ये पहला general-purpose, electronic computer था, ये करीब 25m (80 feet) long और करीब 30 tons इसकी weight थी. इसे military-scientific problems को operate करने के लिए बनाया गया था और ये सबसे पहला scientific supercomputer था.
सुपर कंप्यूटर की विशेषता
वैसे supercomputer की बोहोत सी विशेशताए है पर आज हम आपको कुच बेसिक विशेशताए batane वाले है
तो supercomputer बाकी ordinary computer के मुकाबले बोहोत फास्ट होते है क्योंकी supercomputer यूज़ तो gnerally scientist और इंजीनियर ही करते है इसलीये ये बोहोत पावरफुल होते है
तो दुनिया का सबसे पावरफुल कंप्यूटर usa मे है वो 1s मे एक quntatrillion गणना कर सकता है तो आप इसिसे इसके ताकत का तर्क लागा सकते हो
तो supercomputer बाकी ordinary computer के मुकाबले बोहोत फास्ट होते है क्योंकी supercomputer यूज़ तो gnerally scientist और इंजीनियर ही करते है इसलीये ये बोहोत पावरफुल होते है
तो दुनिया का सबसे पावरफुल कंप्यूटर usa मे है वो 1s मे एक quntatrillion गणना कर सकता है तो आप इसिसे इसके ताकत का तर्क लागा सकते हो
सुपर कंप्यूटर का आविष्कार कब हुआ?
1946: John Mauchly और J. Presper Eckert ने construct किया था ENIAC (Electronic Numerical Integrator And Computer), University of Pennsylvania में. ये पहला general-purpose, electronic computer था, ये करीब 25m (80 feet) long और करीब 30 tons इसकी weight थी. इसे military-scientific problems को operate करने के लिए बनाया गया था और ये सबसे पहला scientific supercomputer था.
सुपर कंप्यूटर का प्रयोग कहाँ किया जाता है?
सुपरकंप्यूटर को साधरण देखे जय खगोल भौतिकी और आणविक विज्ञान में जड़्यातर किया जाता है और इसे इंजीनियरिंग में भी इस्तमाल किया जाता है और इसे वैज्ञानिक ज्यादा इस्तमाल करते है
सुपरकंप्यूटर का उपयोग करने के लाभों में इंजीनियरिंग और डिज़ाइन वर्कफ़्लोज़ के लिए उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटिंग, उन्नत सिमुलेशन परिदृश्यों में तेजी लाने के लिए उन्नत GPU प्रसंस्करण क्षमता, या बड़े सिमुलेशन मॉडल का समर्थन करने के लिए अधिक मेमोरी या जटिल इनपुट / आउटपुट आवश्यकताओं के साथ अधिक डेटा-गहन एल्गोरिदम शामिल हो सकते हैं।
दुनिया के Top 5 Fastest Supercomputers कोन से है?
आज ये मॉडर्न युग मे हर देश मे कंप्यूटिंग की बोहोत competition बड गया है. साभि देश अपने तरफ से एक बेहतर से बेहतर supercomputer बना रहा है उनमेंसे हमने टॉप 5 की लिस्ट निकली है जो वर्ल्ड मे टॉप 5 सुपरकंप्यूटर है तो लिस्ट
- Frontier (USA)
- Sunway TaihuLight (China)
- Tianhe-2 (China)
- Piz Daint (Switzerland)
- Gyoukou (Japan)
- Titan (United States)
ये जे दुनिया के सबसे पावरफुल सुपरकंप्यूटर की लिस्ट इन मे Usa का सुपरकंप्यूटर टॉप 1 पर है
भारत के सुपर कंप्यूटर का नाम
क्या आप को पता है की भारत का पहिला supercomputer परम 8000 है . इस कंप्यूटर की शुरूवात 1991 में India हुई है
चलिये कुच पावरफुल इंडियंन supercomputer की लिस्ट देखते है
चलिये कुच पावरफुल इंडियंन supercomputer की लिस्ट देखते है
SahasraT (Cray XC40)
• Aditya (IBM/Lenovo System)
• TIFR Colour Boson
• IIT Delhi HPC
• Param Yuva 2
भारत में कितने सुपर कंप्यूटर है?
क्या आपको पता है की भारत मे कुल कितने supercomputer बने है . भारत मे कुल 40+ supercomputer है.
और क्या आपको ये मालूम है की भारत का सबसे तेज़ supercomputer “PARAM SIDDHI AI” है
और आप तो ये जान ही चुके है की भारत का प्रथम supercomputer परम 8000 है
सुपर कंप्यूटर की कीमत
सुपर कंप्यूटर की कीमत बहुत ही ज्यादा होती है। एनईसी इन-हाउस द्वारा निर्मित सुपरकंप्यूटर आमतौर पर लाखों डॉलर में मूल्य टैग लेते हैं, यहां तक कि निचले-अंत वाले मॉडल की कीमत लगभग $ 100,000 है तो आप तर्क लागा sakte हो की ये कितना costly है।
FAQ super computer kya hai
Q1.सुपर कंप्यूटर क्या है इसे समझाइए?
उत्तर - एक सुपरकंप्यूटर बोहोत ही कॉम्प्लेक्स और जटिल टास्क को पूरा करने किलिए इस्तेमल किया जनारा कंप्यूटर है.
उत्तर - एक सुपरकंप्यूटर बोहोत ही कॉम्प्लेक्स और जटिल टास्क को पूरा करने किलिए इस्तेमल किया जनारा कंप्यूटर है.
Q2.सुपर कंप्यूटर का जनक कौन है?
उत्तर - सुपरकंप्यूटर का जनक John Mauchly और J. Presper Eckert है
Q3.सुपर कंप्यूटर का उदाहरण क्या है?
उत्तर - Frontier (USA)सुपर कंप्यूटर का उदाहरण है
Q4.भारत का पहला सुपर कंप्यूटर कब बना?
उत्तर - 1991भारत का पहला सुपर कंप्यूटर बना था
Q5.भारत के सुपर कंप्यूटर का नाम क्या है
उत्तर - भारत का प्रथम supercomputer परम 8000 है
Q6.भारत में कितने सुपर कंप्यूटर हैं?
उत्तर - भारत मे कुल 40+ supercomputer है.



Post a Comment